*ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में टीबी स्क्रीनिंग जांच*

in #mp8 months ago

ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में टीबी स्क्रीनिंग जांच शिविर का हुआ आयोजन
IMG-20231125-WA0041.jpg

दमोह कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बेक के मार्गदर्शन में ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में टीबी स्क्रीनिंग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें
IMG-20231125-WA0042.jpg
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के.पी. अहिरवार, प्रोफेसर डॉक्टर मीरा माधुरी महंत, प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार जैन, श्री धीरज जॉनसन की गरिमामयी उपस्थिति में डीटीओ डॉक्टर गौरव जैन, डीपीसी श्री दीपक सिंह राजपूत एवं दीपक फाउंडेशन के डीपीएम श्री मनीष खरे के द्वारा उपस्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की टीबी एवं एचआईवी
IMG-20231125-WA0044.jpg
स्क्रीनिंग की गई एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन 2025 तक टीबी के उन्मूलन हेतु सभी से सामुदायिक सहयोग की अपेक्षा की गई, टीबी स्क्रीनिंग एवं एचआईवी स्क्रीनिंग जांच शिविर में एसटीआई परामर्शदाता श्री दिनेश कुमार असाटी, टी. आई. काउंसलर श्री सलमान खान उपस्थित रहे, टीबी स्क्रीनिंग जांच शिविर में 84 छात्र-छात्राओं की टीबी स्क्रीनिंग एवं एचआईवी स्क्रीनिंग की गई, शंकालु क्षय लक्षण के आधार पर 12 छात्र-छात्राओं से स्पुटम सैंपल कलेक्ट किया गया, शिविर को सफल बनाने में लैब टेक्नीशियन राखी ताम्रकार एवं पुष्पेंद्र
IMG-20231125-WA0043.jpg
अहिरवार की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का आभार महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर मीरा माधुरी महंत ने माना.