*छोड़ो अपने सारे काम, सबसे पहले करो मतदान, आपका वोट आपकी ताकत है... श्रीमति अनीता सिंह*

in #mp8 months ago

छोड़ो अपने सारे काम, सबसे पहले करो मतदान, आपका वोट आपकी ताकत है... श्रीमति अनीता सिंह
IMG-20231114-WA0028.jpg

दमोह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री अर्पित वर्मा एवम् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
IMG-20231114-WA0027.jpg
अधिकारी डॉक्टर सरोजिनी जेम्स बैक के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन स्वीप अभियान के जिला सदस्य एवं शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल अभाना के प्राचार्य डॉक्टर
IMG-20231114-WA0026.jpg
आलोक सोनवलकर के सानिध्य में हेल्थ वेलनेस सेंटर,बांदकपुर में शत प्रतिशत मतदान अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें डीपीसी श्री दीपक सिंह राजपूत, एसटीएस श्री चेतन अग्रवाल, एएमओ डॉक्टर रंजीत गांगरा, स्टाफ नर्स श्रीमती वर्षा सोनी, फार्मासिस्ट श्रीमति मिथिलेश अहिरवार, एमपीडब्ल्यू श्री मनोज जैन, स्टाफ नर्स श्री रामअवतार पटेल, एवीडी श्री अनिल लोधी, श्री रज्जू सिंह लोधी, श्री धर्म सिंह लोधी एवं टीबी मरीजों
IMG-20231114-WA0029.jpg
आदि मतदाता नागरिकों को मतदान कराने हेतु मतदाता शपथ दिलायी एवं वोट डालने जाना है अपना कर्तव्य निभाना है, अपना वोट निडर और निर्भय होकर देने के लिए, आम जनमानस को जागरूक किया, उपरोक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य महिला समिति, दमोह से श्रीमती अनीता राजपूत, श्रीमती वर्षा शुक्ला, श्री नरेंद्र सिंह, श्री दुर्गेश परोहा आदि पदाधिकारीयो के द्वारा सभी को अपने वोट के अधिकार के बारे में जानकारी दी. सभी उपस्थित नागरिकों को ऊं 17 नवंबर 2023 को 100 % मतदान की "सामूहिक शपथ" भी दिलाई गई, मतदान जन जागरूकता स्वीप अभियान मैं आभार डीपीसी श्री दीपक सिंह राजपूत ने माना.