दमोह जिले में सडक हादसों का भयावह रूप

in #mp6 months ago (edited)

(दमोह से पत्रकार दिनेश चौबे की समसामयिक रिपोर्ट)

IMG-20240320-WA0000.jpg

पिछले सप्ताह लगातार 5 दिन तक हुई घटनाओं में पांच मौतों ने जिले को हिला दिया था,

अब सोमवार के बाद लगातार यह स्थितियां बन रही हैं,

मोड़ पर बोर्ड नहीं है, रोड साइड झाड़ियों के उगने से ब्लैक स्पाट ब गये हैं।
रात में वाहनों की अपर लाईट में चकाचौध से घटना.
आज वाहनों की संख्या बढ़ गई है लेकिन वाहन चलाने के संबंध में जागरूकता और जानकारी का अभाव है कब इंडिकेटर देना है मुड़ने पर हाथ देना है हॉर्न देना है अपर देना है कहां क्या करना है यह सारी चीज सबको स्पष्ट पता होनी चाहिए, कभी कोई फोर व्हीलर रोड पर खड़ी कर देता है बीच में गेट खोल देता है,
और 6 फ़ीट का सदस्य एक गठरी में बांधकर घर भेजा जाता है।
यातायात विभाग को उच्चतम चालान करना होगा,

इस पर जिले व शहर के सभी बुद्धिजीवियों को चिंतन करके कोई हल निकालना होगा।
👉कैसे लोगों को जागरूक करें
गांव के लोगों को यातायात संचालन के नियमों के बारे में जागरूक करें
👉 शहर के लोगों को जागरूक करें यातायात व्यवस्था दुरुस्त करें,
और यह केवल एक प्रशासनिक तंत्र अकेले के बस की बात नहीं है।
हम सबको इसके विरुद्ध मुहिम छेड़ना होगी सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझ करके जिले को इस काल से बचाना होगा।

इसी कड़ी में जुड़ता एक और आज देर रात की घटना और देखें

ट्रक और बाइक की भिड़ंत में मां-बेटे की मौत, बेटी जबलपुर रेफर

दमोह. जिले की कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी के पास हुए एक भीषड़ सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत और बेटी की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है कि बाइक और ट्रक/डंफर की भिड़ंत में मां सावित्री पति गणपत सिंह लोधी उम्र 38 वर्ष, अजय प्रताप लोधी को जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया. तो वहीं मंजो पिता गणपत उम्र 22 वर्ष निवासी धनगुआं के बताए गए हैं. घर वापस आते समय हादसा हुआ है, जिसमें मां और बेटे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं हालत गंभीर होने पर बच्ची को जबलपुर रेफर किया गया है . घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी, एएसआई राजेंद्र मिश्रा,प्रधान आरक्षक दीपक, आरक्षक बलवंत, आरक्षक राजेश सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी.