कलापथक दल द्वारा गांव-गांव में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

in #mp2 years ago

मतदान करने की दिलाई शपथ

हमारा वोट हमारा अधिकार इसे नही करेंगे बेकार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षक अपने अपने पदांकित गांव में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं से बात-चीत कर उन्हें मतदान से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देकर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शासकीय कलापथक दल सामाजिक न्याय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पुछी में कई स्थानों पर मतदाताओं को इकट्ठा कर उन्हें मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया और मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को मतदान तिथि तथा मतदान के समय की जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि पंचायत चुनाव के सभी वोट मतपत्र के जरिए मतपेटी में डाले जायेगें। पंच का मतपत्र सफेद, सरपंच का मतपत्र नीला, जनपद सदस्य का मतपत्र पीला तथा जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा।
#MPLocalElections
#SVEEP
#VoterAwareness
Jansampark Madhya PradeshFB_IMG_1655211577038.jpg

Sort:  

सही निर्णय

Nice