कलेक्टर के निर्देशन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में छतरपुर जिला प्रदेश में अव्वल

in #mp2 years ago

FB_IMG_1653065818059.jpg

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अप्रैल माह की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण की ग्रेडिंग में छतरपुर जिले ने A ग्रेड के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है।
जिले में अप्रैल माह में कुल 7868 शिकायतें प्राप्त हुई थी। अधिकारियों द्वारा 77% शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करते हुए जिले का कुल वेटेज स्कोर 80.04 रहा। जिसमें पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग ने 100%, गृह विभाग 95.82%, परिवहन विभाग 93.33%, पशुपालन एवं डेयरी 90.48%, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 88.86%, सामाजिक न्याय 86.84%, नगरीय विकास एवं आवास 85.51 % शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया गया है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि आमजन के निराकरण में हमेशा तत्पर्यता दिखाये जिससे उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि हमेशा और बेहतर करने की सोच बनाएं।

Sort:  

डिंडौरी जिले में तो नम्बर बदल करकै सीएम हैल्प
लाईन की शिवराम बंद कर दी जाती है