प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे ।

in #mp2 years ago

24 घण्टे में मांगा जवाब

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदानकर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 6 से 11 जून 2022 तक आयोजित किया गया था। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित रहने की सूचना संस्था प्रमुख के माध्यम से सहायक लेखा अधिकारी एवं उप निरीक्षक सहित सभी 10 कर्मचारियों को दी गई थी, परन्तु सभी 10 शासकीय सेवक प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। संबंधित का यह कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक एवं अनुशासनहीनता का है तथा निर्वाचन अधिनियम तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में विहित प्रावधानों के विपरीत है, अतः संबंधित कारण बतायें कि क्यों न इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाये। सभी संबंधित शासकीय सेवक श्री ओमप्रकाश सोनकिया सहायक लेखा अधिकारी, जिला थोक उप. थोक उप.भण्डार मर्या. छतरपुर, श्री दिनेश कुमार प्रजापति सहायक उप निरीक्षण कृषि उपज मंडी समिति लवकुशनगर, श्री हरिचरन राजपूत प्राथमिक शिक्षक शा.हाई स्कूल कितपुरा, श्री मानवेन्द्र सिंह परिहार प्राथमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि. मातगुवां, श्री रामकुमार पाल शा.मा.उ.मा.वि. बालक लवकुशनगर, श्री राजीव रंजन सुल्लेरे सहायक शिक्षक शा.मा.उ.मा.वि. बालक नौगांव, श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा अमीन कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन संभाग छतरपुर, श्री छन्नू लाल लोधी सहायक शिक्षक शा.मा.उ.मा.वि. कन्या बड़ामलहरा, श्री राम जियावन चौधरी प्रयोगशाला तकनीशियन, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर और श्री प्रहलाद प्रजापति सहायक शिक्षक शा.मा.उ.मा.वि. कन्या गढ़ीमलहरा को निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे की समय सीमा में निर्वाचन कार्यालय में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने एवं समाधानकारक नहीं होने पर इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
#MPLocalElections
Jansampark Madhya PradeshFB_IMG_1655211809038.jpg

Sort:  

पूरे दिन में 5 खबरें 1000 लाइक और कमेंट मुहिम का हिस्सा बने