अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच हुई बहस

in #mp2 years ago

अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच हुई बहस
Screenshot_20220524-193902.png
रोड के दोनों साइड अतिक्रमण किए गए ओटलों को किया चिन्हित

गुलाना
अतिक्रमण को लेकर ठेकेदार की लापरवाही से तहसीलदार और ग्रामीण जनों के बीच बहस
मामला शाजापुर से अकोदिया रोड तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का
तहसीलदार ने अतिक्रमण नहीं हटाने पर ग्रामीण जनों को जेल भेजने की दे डाली खुली चेतावनी
एंकर शाजापुर.. सरकार चाहे कोई भी हो या यूं कहें कि किसी भी पार्टी की क्यों ना हो चुनाव के समय जनता से बड़े बड़े वादे तो करती है और उन वादों को पूरा करने में शायद कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन उन विकास कार्यों के वादों को शायद ठेकेदार अपनी मनमर्जी के आगे चूर चूर कर देता है जी हां ऐसा ही मामला एक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सामने आया यहां खड़क शाजापुर गुलाना अकोदिया मार्ग को जोड़ती है और इस सड़क का निर्माण सिकरवार रोड कंपनी कर रही है इस रोड कंपनी की इतनी लापरवाही सामने आई की बहाने पर बहाना बनाकर तहसीलदार ,ग्राम पंचायत और बिजली विभाग के कर्मचारियों को लपेटे में ले रहे हैं जी हां बिल्कुल सही सुना आपने यह बात इसलिए बोल रहे है सिकरवार रोड कंपनी ने डामरीकरण का कार्य तो सफलतापूर्वक जैसे तैसे कर दीया लेकिन गुलाना तहसील मुख्यालय पर जब बात अतिक्रमण को लेकर आई तो रोड कंपनी ने अपना पल्ला झाड़ लिया इधर कंपनी ने ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग पर अतिक्रमण को हटाने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है
इधर अतिक्रमण को हटाने जब तहसीलदार और ग्राम पंचायत की टीम रोड पर उतरी तो ग्रामीण जन एवं तहसीलदार के बीच जमकर बहस हुई एक शख्स ने तहसीलदार से कह दिया साहब में जेल जाने को तैयार हूं लेकिन नियम से कार्य होना चाहिए दोनों तरफ बराबर जगह लेकर ही सड़क बनना चाहिए
वही ठेकेदार अपनी मनमर्जी के आगे शासन प्रशासन को भी नतमस्तक करने में लगा है इधर दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे बिजली के पोल बिना हटाए ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया

वही मामले में तहसीलदार राजाराम करजरे ने बताया कि रोड के दोनों साइड अतिक्रमण कर रखे ओटलों को हटाने के लिए चिन्हित किया गया सोमवार को हमारे द्वारा चिन्हित करने के लिए पूरी टीम गई हुई थी जा कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया जहां उन्हें समझाइश दी गई बहस होने वाली कोई बात नहींScreenshot_20220524-194108.png