शाजापुर के मोहन बड़ोदिया पहुंची उज्जैन पुलिस की टीम

in #mp2 years ago

साले ने चुराई जेसीबी, ठिकाने लगाने की फिराक में था जीजा

  • फुटेज के आधार पर शाजापुर पहुंची पुलिस टीम
    उज्जैन। प्रवाहा पेट्रोल पंप के सामने से चोरी हुई जेसीबी पुलिस ने शाजापुर से बरामद कर ली है। चोरी करने वाला और उसका साथी गिरफ्त में नहीं आ सके। जेसीबी चोर के जीजा के पास मिली है जो ठिकाने लगाने की फिराक में था।
    पवासा थाना क्षेत्र प्रवाह पेट्रोल पंप के सामने खड़ी जेसीबी क्रमांक एमपी 42 DA 0498 16-17 जुलाई की रात चोरी हो गई थी। पुलिस ने मोहम्मद सद्दाम हुसैन निवासी पवासा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो जेसीबी के साथ चलती हुई बाइक दिखाई दी। जिसके नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस शाजापुर के मोहन बड़ोदिया पहुंची। बाइट वीरेंद्र नरवरिया की होना सामने आई। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की जेसीबी अपने पास होना बता दिया। निशानदेही पर 16 लाख रुपए कीमत की जेसीबी जप्त करने के बाद वीरेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस उज्जैन ले आई। पूछताछ में सामने आया कि जेसीबी उसके साले रामेश्वर और अर्जुन ने चोरी की थी। रामेश्वर जेसीबी ऑपरेट करता है। चोरी के बाद जीजा को बेचने के लिए दी थी। पुलिस ने गिरफ्त में आए वीरेंद्र को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की बात कही है। थाना प्रभारी गजेंद्र गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि जेसीबी चोरी करने वाले आरोपी और उसके साथी की तलाश की जा रही है। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सबसे पहले तराना पहुंची थी जहां से माकड़ोन और मोहन बड़ोदिया तक का सुराग तलाश आ गया था। 4 दिनों तक एएसआई सुरेशकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज पटेल, नितिन चौहान, आरक्षक विरेन्द्रसिंह, सुनिल भदौरिया, भानूप्रतापसिंह, सैनिक जितेन्द्र थावलिया की टीम मामले की पड़ताल में लगी थी।Screenshot_20220723-165053_1658575275848.jpg