सरपंच भादर सिंह मेवाड़ा के भाषण से भावुक हुए ग्रामीण जन ग्रामीणों ने भी कहा हम तुम्हारे साथ हैं

in #mp2 years ago

IMG_20220803_120614_4.jpgसरपंच भादर सिंह मेवाड़ा के भाषण से भावुक हुए ग्रामीण जन ग्रामीणों ने भी कहा हम तुम्हारे साथ हैं

सलसलाई समीपस्थ ग्राम पंचायत खरसोदा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच उप सरपंच सहित सभी पंचों ने आज शपथ ग्रहण की गौरतलब है कि आज पूरा गांव भगवा मय हो गया हर कोई डीजे की धुन पर भगवा लहरा रहे थे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान बारी बारी से ग्रामीण जनों ने नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया तो वही कार्यक्रम के तत्पश्चात श्री भादर सिंह मेवाडा ने ग्राम पंचायत कार्यालय की पहली देलीज पर नमन करते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अनुसार सरपंच की शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए सरपंच भादर सिंह मेवाडा ने कहा कि मुझे आप लोगों ने अपना अमूल्य मत देकर जो विश्वास जताया है मैं उसमें एक कदम आगे बढ़कर कार्य करूंगा मेरा एक सपना है कि इस गांव में चौमुखी विकास हो सर्वगुण समाज का उद्धार हो गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए गांव में पानी निकासी पात्र लोगों के लिए बीपीएल कार्ड व अन्य योजनाओं से वंचित लोगों के लिए दिन रात मेहनत कर उनकी कार्रवाई पूर्ण कर उनकी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी की बात कही नवनिर्वाचित सरपंच श्री मेवाडा ने आगे कहा कि मेरा गांव मेरा देश गांव के संपूर्ण समाज के उद्धार के लिए तत्पर रहूंगा कार्यक्रम के दौरान अनेक वक्ताओं ने उद्बोधन दिया कार्यक्रम के पश्चात डीजे की धुन पर गांव में जुलूस निकाला ग्राम पंचायत के सचिव भंवर सिंह मेवाडा सहायक सचिव महेश मालवीय ने विधिवत तरीके से पंचायत में अपना कार्य प्रारंभ किया पूर्व की पंचायत से लेखा जोखा भी लिया गया गांव में निकाले गए चल समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए अतिथियों ने भी डीजे की व प्रभु श्री राम की भजनों की धुन पर खूब नाच गाना किया तत्पश्चात सभी ने शाह भोज कार्यक्रम के बाद समापन किया गया