ग्राम पंचायत सलसलाई के वार्ड क्रमांक 10 के मतदाताओं ने पानी व लाइट की समस्या को लेकर लिया

in #mp2 years ago

चुनाव जीत जाते हैं पर समस्या जस की तस बनी रहती है इसलिए अब हमारा समय है

संवाददाता सलसलाई

भारत देश में लोकतंत्र तरीके से जहां चुनाव होते हैं और वहां उसके बाद जनप्रतिनिधि बनते हैं पर चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं पर बनने के बाद उससे मुकर जाते हैं और मतदाता उन समस्याओं को हल कराने को लेकर जनप्रतिनिधि के आगे पीछे चक्कर लगाते हैं पर उसके बाद भी जिम्मेदार है तो ध्यान नहीं देते आखिर क्यों ऐसा जनप्रतिनिधि हम लोग चुने हम अब किसी को भी मतदान नहीं करेंगे
ऐसा उक्त निर्णय लिया ग्राम पंचायत सलसलाई के वार्ड क्रमांक 10 के मतदाताओं ने जहां वार्ड में निवास करने वाले मतदाता हारून बी ममता मालवीय नूरजहां बबली बी पूजा बाई राधा आदि ने बताया कि कई वर्षों से यहां पानी की टंकी बनी हुई है जहां पानी की टंकी से नल की व्यवस्था थी पर करीब 6 वर्षों से नल जल योजना पूरी तरह से बंद पड़ी है वही हैंडपंप भी दोनों खराब पड़े हैं जहां पानी को लेकर हमें इधर-उधर भटकना पड़ता है वही लाइट विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है कभी कहीं से भी दिन में तो कभी रात में तार टूट जाता है तो कोई यहां व्यवस्था सुधार करने नहीं आता है वही स्ट्रीट लाइट भी पूरी तरह से कई दिनों से बंद पड़ी है जहां इसको लेकर हमने कई बार ग्राम पंचायत सहित कई जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया पर कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है वही 4 दिन से लगातार विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से तारु टूटे पड़े हुए जहां फाल्ट लाइट तभी तेज कभी कम वोल्टेज में आती है जिससे हमारे टीवी पंखे उपकरण भी जल रहे इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे वहीं वार्ड के मतदाता रफीक खान साजिद खान अर्जुन पवार आदि ने बताया की कई बार स्ट्रीट लाइट तो करीब 7 वर्ष से अधिक की बंद पड़ी हुई है और वही पानी की गंभीर समस्या करीब 1 किलोमीटर दूर से हमें मजबूरन पानी ला रहे वहीं पास में हैंडपंप भी समस्या को लेकर पीएचई विभाग ने लगाया था जहां 180 फीट पर पानी निकला पर पीएचई विभाग द्वारा 150 फिट ही हैंड पंप की लाइन डाली गई जिससे पानी पानी ही नहीं रहा है जहां इसको लेकर हमने जिम्मेदारों को अवगत कराया पर वहां कोई भी ध्यान नहीं दे रहे अब इन सब जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी हमने जब अवगत कराया तो उनका एक ही रट रूटाया जवाब समस्या हल करवा देंगे पर कोई भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है वहीं अब चुनाव के समय सभी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जनपद और जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि चक्कर लगा रहे अब उनसे हमारा एक ही कहना है कि जब तक हमारी समस्याएं हल नहीं होगी तब तक हम मतदान का पूर्ण तरीके से वार्ड क्रमांक 10 के रहवासी बहिष्कार करेंगे

इनका कहना है

उक्त मामले में मुझे जानकारी नहीं है आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है मैं दिखाता हूं और जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाएगा

तहसीलदार राजाराम कर्जरे गुलाना