स्वास्थ्य मेले में 846 मरीजों का हुआ उपचार, योग भी सिखाया

in #mp2 years ago

IMG-20220424-WA0077.jpgखरगोन। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसरावद में शनिवार को स्वास्थ्य मेंले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेंद्र पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान सांसद श्री पटेल ने बताया कि विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक हितग्राही आए व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए व निःशुल्क उपचार पाए। आयोजित स्वास्थ्य मेले में कम मरीजों की संख्या होने पर सांसद श्री पटेल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्री संघप्रिय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आफताब लोधी को एक माह के अन्दर बैठक आयोजित कर पुनः स्वास्थ्य मेले आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है। जिसमें कम से कम 5 से 6 हजार की संख्या में हितग्राही स्वास्थ्य लाभ ले सके। स्वास्थ्य मेले में एएनसी चेकअप, ईएनटी, टीकाकरण, कुष्ठ टीबी, हड्डी रोग, आरबीएसके, सर्जरी, नेत्र, आयुष विभाग, महिला बाल विकास, आयुषमान कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मानसिक रोग, एनसीडी, परिवार कल्याण, नियमित एवं कोविड टीकाकरण, शिशु रोग, जनरल मेडिसीन, ब्लड जांच आदि के अलग अलग स्वास्थ्य काउंटर बनाये गए थे। स्वास्थ्य मेले में दोपहर 04 बजे तक 846 हितग्राहीयों को स्वास्थ्य मेले में लाभान्वित किया गया। जिसमें बिमारी के अनुसार उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उचित उपचार एवं सलाह भी दी गई। स्वास्थ्य मेले में पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर, डॉ. चन्द्रेश दीक्षित, बीपीएम गिरनारसिंह भूरियां, बीईई उमा यादव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ, एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू, एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
आयुष विभाग द्वारा शिविर में आमजनों को कराया योगाभ्यास
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद में आयोजित स्वास्थ्य मेले में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में योग प्रशिक्षक और सहायक द्वारा आमजनों को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्र पटेल और प्रतिनिधियो द्वारा आयुष शिविर का अवलोकन किया गया। वहीं आयुष विभाग द्वारा संचालित वैद्य आपके द्वार योजना की सराहना भी की।