महिला समाजसेवियों ने उपद्रव प्रभावितों परिवारों को दी सामग्री

in #mp2 years ago

PHOTO-2022-04-23-15-12-28.jpgखरगोन शहर में 10 अप्रैल को हुए उपद्रव में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई है। पिछले एक सप्ताह में भीकनगांव नगर की समाजसेवी महिलाएं नगर में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और नागरिकों से पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्रित की थी। इस सामग्री को शनिवार को प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया गया। समाजसेविका प्राची राठौर, पिंकी शर्मा, भावना वर्मा, शोभा खोड़े, भावना मोटवानी ने बताया कि एक सप्ताह से सामग्री जुटाई गई। सामग्री को उपद्रव प्रभावित क्षेत्र आनंद नगर, संजय नगर, भाटवाडी आदि क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों को दिया गया। प्राची राठौर ने बताया कि उपद्रवियों ने पीड़ितों केे घर जला दिए, उनके घरों को लूटा गया, मारपीट की गई थी। जिसमे उनका सबकुछ तबाह हो गया था। जिनका सबकुछ खत्म हो चुका है, हमने उनकी कुछ मदद करने का ठाना। अभियान सभी नगरवासियों का सहयोग व समर्थन भी मिला। परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, शकर, चाय पत्ती, साबुन, पेस्ट, हेयर आइल, नमक, साड़ियां, बर्तन, सब्जी के साथ पंखें का वितरण किया गया।