पार्किंग व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखें मैरिज गार्डन संचालक: कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.

in #mp2 years ago

पार्किंग व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखें मैरिज गार्डन संचालक: कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.
गुना स्थित विभिन्न मैरिज गार्डन संचालकों को जारी किए आदेश
उल्लंघन पाये जाने पर भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत की जाएगी कार्यवाही
गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गुना नगर स्थित विभिन्न मैरिज गार्डन संचालकों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार रॉयल व्यासस मैरिज गार्डन एबी रोड गुना, संजोग मैरिज गार्डन एबी रोड गुना, शांति हेरिटेज मैरिज गार्डन हनुमान चौराहा एबी रोड गुना, राजविलास मैरिज गार्डन हनुमान चौराहा एबी रोड गुना, प्रीतम वाटिका मैरिज गार्डन एबी रोड गुना, कस्तूजरबा मैरिज गार्डन एबी रोड गुना, होटल सम्राट मैरिज गार्डन हनुमान चौराहा एबी रोड गुना तथा मणिधारी मैरिज गार्डन एबी रोड गुना के संचालकों आदेशित करते हुए कहा है कि
मैरिज गार्डनों में संचालित होने वाले समारोह आयोजनों की पार्किंग व्यवस्था से यातायात अवरूद्ध न हो, मैरिज गार्डनों में वाहन पार्किंग के स्पष्ट व्यवस्था की जावे तथा बोर्ड/ बैनर लगाकर इंगित किया जाये। मैरिज गार्डन में आने-जाने वाले लोगों द्वारा मैरिज गार्डन के बाहर व आसपास आम रास्तों पर वाहनों की पार्किंग न की जाये। इसकी जिम्मे दारी स्वयं मैरिज गार्डन संचालक की होगी। प्रत्येक मैरिज गार्डन में पार्किंग स्थल पर व्यवस्था पक/ मानव संसाधन की उचित व्यवस्था एवं रिकॉर्ड रखा जावे। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में उल्लं्घनकर्ता संहिता की धारा 136 के प्रावधानों के तहत भारतीय दण्ड विधान (1860 का 45) की धारा 188 में विहित शास्ति के दायी होंगे। ज्ञातव्य है कि गुना स्थित विभिन्न मैरिज गार्डन द्वारा कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पार्किंग व्यवस्थान न होने से आवागमन में काफी परशानियों का सामना आमजन को करना पड़ता है। मैरिज गार्डन के बाहर आम रास्तेे पर वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े होने से आम रास्ता अवरूद्ध हो जाने से आपातकालीन वाहनों (एंबूलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) को निकलने का रास्ताह नही मिल पाता है। जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना होता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा होटल मैरिज संचालकों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।