रेत से भरी ट्रॉली पलटने से दर्दनाक हादसे में दो मासूमों बच्चों की मौत

in #mp2 years ago

IMG-20220603-WA0007.jpgपंचायत मंत्री सिसोदिया की तत्परता से बची एक की जान
गुना। जिला मुख्यालय से लगभग तीस किलोमीटर दूर बमौरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सिमरोद व ग्राम अमरोद को जोडऩे वाली सड़क पर हुए दर्दनाक हादसे में दो अबोध बालकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे एक ट्रैक्टर रेत भरकर अमरोद की ओर जा रहा था, जिस पर तीन बालक भी बैठे थे। बताया जा रहा है संतुलन खो जाने पर रेत से भरी ट्रॉली पलट जाने से उस पर बैठे तीनों बालक ट्रॉली के नीचे दब गए।
मंत्री ने प्रशासन को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
घटना घटने के कुछ देर बाद ही प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का वहाँ से गुजरना हुआ जो भाजपा कार्यकर्ता भागीरथ लोधा के निधन पर शोक सम्वेदना व्यक्त करने उनके निवास रामपुर चीम जा रहे थे। ट्रॉली पलटी देख मंत्री श्री सिसोदिया ने अपनी गाड़ी रुकवाकर घटना की जानकारी ली। तब तक दो बालकों की मृत्यु हो चुकी थी और एक अन्य घायल था। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रशासन को फोन कर एम्बुलेंस भेजकर घायल बालक को अस्पताल पहुँचाया। वहाँ रोते बिलखते परिजनों को ढाँढस बँधाते हुये वे स्वयं भी भाव विभोर हो गए थे। उन्होंने पंचायत सीईओ को फोन कर मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिए। इस दर्दनाक हादसे में भूराचक निवासी अनिल पुत्र चंदन सिंह लोधा, अजय पुत्र हरिचरन ओडिया की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मृत्यु हो गई। वहीं राहुल पुत्र लक्ष्मीनारायण लोधा घायल हो गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार बताया जा रहा है।