सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है आम आदमी पार्टी: जिलाध्यक्ष दिनेश रघुवंशी

in #mp2 years ago

05 Guna 01.jpgसिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है आम आदमी पार्टी: जिलाध्यक्ष दिनेश रघुवंशी
चुनावी समर में मीडिया के समक्ष सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी वर्ग से की अपील, वे आएं और मिलकर कार्य करें
गुना। आम आदर्मी पार्टी की जिला इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय एक होटल में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने मीडिया के समक्ष चुनावी मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। आप के नेताओं ने कहा कि प्रदेशभर में उनकी पार्टी नगरपालिका व नगर पंचायतों में चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी। इसी क्रम में गुना जिले की चार नगर पंचायतें और एक नगरपालिका में भी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। राघौगढ़ का चुनाव 1 साल बाद होगा उसमें भी अपने प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतारेगी। पार्टी सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है और भ्रष्टाचार की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी।
आप के जिलाध्यक्ष दिनेश रघुवंशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार नगरपालिका के चुनाव पर गंभीरता से चुनाव लड़ रही है। पार्टी नगर पालिका गुना की सभी 37 वार्डों पर चुनाव लडेंग़े और कुंभराज, चांचौड़ा-बीनागंज, आरोन, मधुसूदनगढ़ की सभी वार्डों पर प्रत्याशी उतारेगी। केन्द्रीय नेतृत्व और मध्यप्रदेश प्रभारी द्वारा ली गई भोपाल बैठक के अनुसार 4सी क्रिमिनल, करप्शन, करैक्टर, कम्यूनल पर टिकिट नही देगी। प्रत्याशी आपराधिक छवि व अपराधी न हों, ईमानदार छवि हो, चरित्रवान हो और सामाजिक समरस्ता वाला हो साम्प्रदायिकता को बढ़ावा न दे। पार्टी ऐसे लोगों को चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के अन्य नेताओं ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी, कट्टर इन्सानियत इनको आगे बढ़ावा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जवावदारी है। प्रत्येक नागरिकों से भी आशा करेंगे कि यह गुण सभी अपनाएं। आम आदमी पार्टी गुना नगर के नागरिकों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं को नगर पालिका चुनाव में लडऩे के लिए आमंत्रित करती है। उन्होंने कहा कि सब मिलकर कंधे से कंधा मिलकर काम करेंगे तो निश्चित ही गुना शहर देश में मॉडल स्थापित करेगा। नेताओं ने कहा कि उन्होंने डेढ़ माह नगर की समस्याओं को लेकर एक अभियान चलाया था जिसमें देखा गया कि लोग समस्याओं से घिरे हैं। शहर में सड़क, पानी, बिजली, इलाज, शिक्षा और स्वच्छता यह सब नष्ट होते जा रहे हैं। शहर के आखिरी छोर तक सड़क नही है, बिजली की व्यवस्था नही है जहां सड़क हैं वहां नालियां नही हैं। शिक्षा में शहर के ही स्कूलों में पढ़ाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता, इलाज के नाम पर एक अस्पताल है जिसमें चिकित्सकों की भारी कमी है, इलाज नगन्य है। पार्टी नेताओं ने विश्वास दिलाया है कि आप का जिलाध्यक्ष बना तो स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य के लिए प्राइवेट डॉक्टरों को सुविधाएं व प्रशिक्षण दिलाएंगे और शिक्षा का स्तर सुधारेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पंजाब में सरकार बनाई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवतमान प्रदेश में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दिल्ली और पंजाब को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। चाहे वह मंत्री हो या अन्य सबके साथ एक ही पैमाना है ईमानदारी। इसका ताजा उदाहरण ये है कि पंजाब के मंत्री को बर्खास्त कर जेल भेजना।