जब धर्मात्मा राज करते हैं तो परमात्मा भी मदद करते हैं: प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी

in #mp2 years ago

04 Guna 01.jpgप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के '8 साल बेमिसालÓ कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से रूबरू हुए श्री केशवानी
राष्ट्र और जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, पत्रकारों के सवालों का दिया जबाव
गुना। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पखवाड़ा मना रही है। '8 साल बेमिसालÓ कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्थानीय एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें भाजपा मध्यप्रदेश के प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी भोपाल से गुना पहुंचे। जिन्होंने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री के इन आठ सालों में देशवासियों को जो सौगातें दी हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब धर्मात्मा राज करते हैं तो परमात्मा भी मदद करते हैं। प्रधानमंत्री ने जो भी राष्ट्र और जनकल्याण के फैंसले लिए हैं उनमें परमात्मा ने हर स्तर पर उनका साथ दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके 8 साल के कार्यकाल में उन्होंने जो अनंत जनकल्याणकारी योजनाएं देशवासियों को दी हैं वे हर स्तर पर खरी उतरी हैं। पिछले आठ सालों में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जो काम देश के लिए किया है वह देश को आठ सौ सालों की लूट, निर्धनता और गरीबी से निकालकर उसे दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रों की कतार में खड़ा कर चुका है। पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री ने जो कार्य किए हैं उसके कारण भारत सहित पूरी दुनिया हमारी ओर आशा की नजरों से देखने लगी है। एक ऐसी आशा जहां शांति और विकास की बात हो। मानवता के दुश्मनों का पूरी तरह से सफाया हो, हर व्यक्ति आजादी और खुशहाली के साथ अपनी जिंदगी बिता सके। प्रदेश प्रवक्ता श्री केशवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गुजरात में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में कहा था कि उनका मकसद जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत जमीन पर उतारना है। पत्रकारवर्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव भी उपस्थित रहे। अंत में आभार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने माना।