कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ने जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

in #mp2 years ago

03 Guna 04.jpegगुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरबी सिण्डोंस्कर, जनसंपर्क अधिकारी बीके माथुर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, इलेक्शन सुपरवाईजर वाहिद अली सहित राजनैतिक दल उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत सम्पादित होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले की नगरीय निकायों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। सभी राजनैतिक दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। बैठक में बताया गया कि जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदान दो चरणों में होगा। नगरीय निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद गुना तथा द्वितीय चरण में नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज, नगर परिषद कुंभराज, नगर परिषद आरोन तथा नगर परिषद मधुसूदनगढ़ का मतदान होगा। मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून 2022 को प्रात 10:30 बजे होगी। निर्वाचन की सूचना के साथ ही नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रांरभ हो जाएगी। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 को दोपहर 3 बजे तक होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून तथा निर्वाचन प्रतीकों का आंवटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।