एक विधायक-एक पेंशन' विधेयक को मंजूरी, CM बोले- जनता के टैक्स का बहुत पैसा बचेगा

in #mp2 years ago

पंजाब सरकार द्वारा लाए गए 'एक विधायक-एक पेंशन' विधेयक को राज्‍यपाल से मंजूरी मिल गई। आम आदमी पार्टी की सरकार यह विधेयक सीएम भगवंत मान की अगुवाई में विधानसभा में लाई। आज सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि, "बिल गवर्नर द्वारा पास कर दिया गया है।" वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, "इससे जनता के लिए काफी टैक्स की बचत होगी।"मुख्यमंत्री ने आज कहा, 'मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राज्यपाल जी ने "एक विधायक-एक पेंशन" वाले गजट नॉटिफिकेशन को अप्रूवल दे दिया है। इससे जनता का टैक्स बचाने में भी मदद मिलेगी।' मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह सूचना अपने ऑफिशियल अकाउंट से हिंदी और पंजाब दोनों भाषाओं में दी है। यह पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिली मंजूरी के बाद हुआ है, अब विधायकों को केवल एक कार्यकाल के लिए ही पेंशन मिलेगी।

Sort:  

Please like nd follow me