गुना जिले की आरोन तहसील में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

in #mp2 years ago

गुना अमला अशोकनगर रोड स्थित गुना जिले की आरोन तहसील आरा मशीन और फर्नीचर बनाने में वन विभाग द्वारा एक बड़ी वाली दुकानों पर दबिश देने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पहुंचे। टीम ने सचिंग करते हुए अवैध रूप से सावधान का भारी मात्रा में सागवान और फर्नीचर बनाने वाले दो उससे बने हुए फर्नीचर को जप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी की किया है। टीम ने सागवान की के नेतृत्व में भारी संख्या में वन मामले में दो आरोपियों को भी

ॐ गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी अवैध खरीदी और बिक्री के

गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ वन अधिनियम संरक्षण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि जिले की आरामशीन और फर्नीचर बनाने वाली कुछ दुकानों पर दावा किया जाता है कि ग्राहक को सागवान की असली लकड़ी से बने फर्नीचर बरामद किया गया है।

मिल सकते हैं। इन खबरों के बाद आरोन का वन महकमा हरकत में आया और एक सूचना के आधार पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान सफलता भी मिली और अशोकनगर रोड पर संचालित दो दुकानों से भारी मात्रा में लकड़ी व फर्नीचर

Sort:  

भाई फ़ोटो भी साथ में लगाओ

फोटू नही मिला भाई