मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना,चौबीस घंटे में मिले 126 मरीज

in #mp2 years ago

:मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार 24 घंटे में 126 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोविड से एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Case of Corona) की संख्या 550 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 65 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं.IMG_20220702_001132.jpgमध्य प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कितना है

मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अभी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के अंदर आ रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 126 नए मरीज सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 7 हजार 353 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 7 हजार 227 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 1.7 फीसदी पर पहुंच गई है. यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश में तीसरी लहर के बाद कोरोना के 550 एक्टिव केस हैं. इनमें से अकेले इंदौर में कोरोना के 224 मरीज सक्रिय हैं. राजधानी भोपाल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

किस जिले में मिले कितने केस

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बालाघाट में एक, भोपाल में 42, बुरहानपुर में दो, दतिया में एक, डिंडोरी में एक, ग्वालियर में छह, इंदौर में 41, होशंगाबाद में एक, हरदा में एक, जबलपुर में 8, कटनी में तीन, खंडवा में चार, खरगोन में एक, रायसेन में एक, मुरैना में तीन, नरसिंहपुर में तीन, सागर में एक, सीहोर में एक, टीकमगढ़ में तीन, उज्जैन में 2 नए मरीज सामने आए हैं.