सादगी और अहतराम के साथ मनाया गया जश्न ए ईद मीलादुन्नवी

in #mp2 years ago

20221009_190015.jpgटीकमगढ़। मुस्लिम समाज के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही शान और शौकत के साथ मनाया गया। दोपहर बाद जामा मस्जिद से अदब और एहतराम के साथ पेशइमाम ,नाअत खां की खास मौजूदगी में जलसा शुरू हुआ जो शहर के लुकमान चौराहा, गल्ला मण्डी,सराफा बाजार , कटरा बाजार ,पुराना पोस्ट आफिस, नगर भवन , लक्ष्मी टाकीज , गांधी चौराहा, पुराना बस स्टेण्ट, लक्कणखाना,सैल सागर होते हुए वापिस जामा मस्जिद पहुंचा जहां समापन के साथ पेशइमाम हाफिज सोहेल खान साहब ने विशेष दुआ पढ़ी। इसके पूर्व अल सुबह परचम कुसाई और फातिहा के साथ सरकार की आमद का जश्न मनाया गया। जमालुद्दीन काजी ने बताया कि समाज के युवाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया । ईद मीलादुन्नवी के मौके पर नगर की सभी मस्जिदों, मुख्य मार्गो,मुख्य चौराहों एवं मुस्लिम बस्तियों को सजाया गया है जलसे का जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने जगह जगह स्वागत किया जिसमें पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ,पूर्व विधायक के. के. श्रीवास्तव , नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय नायक सहित मुस्लिम समाज के लोग शामिल है जो जलसे को लंगर और मासूम बच्चो को चाकलेट तकसीम कर रहे थे।जलसे में पुलिस की चाक चौबद सुरक्षा व्यवस्था थी जिसके लिए मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त है आभार व्यक्त करने वालों में अब्दुल रज्जाक,जब्बार चैयरमैन,अख्तर शेरा, पप्पू पहलवान,पप्पू बुलट,हबीब राईन,कमरूद्दीन काजी,सलीम मंसूरी पार्षद ,नासिर हुसैन,रज्जब खान डैनी,मौलबी अब्दुल वाहिद अली,इनाम उल्ला,नवाव खान ,सलीम सोनाली ,खलील आबकारी,अब्दुल मुईन ,शमसाद राईन,इसराईल खान न्यू आटो,मेहबूब कुमार टेलर शामिल है। अति पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या स्वयं जामा मस्जिद पर वागडोर संभाले हुए थे। बता दे कि शहर के नरैया मुहल्ला,गल्ला मण्डी सहित मुस्लिम इलाकों मे नौजवां बच्चों द्रारा नकसीन तैयार किये है जिनकी तारीफ किये बिना आप रह नही सकते। बताया गया है कि ईद मीलादुन्नवी का पर्व बड़ागांव,जतारा पृथ्वीपुर बल्देवगढ़ खरगापुर पलेरा निवाड़ी में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया है ।
@-एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़