इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत..?

in #mp2 years ago

20221104_202858.jpgटीकमगढ़ । बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भेलसी में सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित महिला ग्राम में ही मौजूद झोलाछाप डाँक्टर चांदसी को दिखाने बीते दिन पहुंची चांदसी के कहने पर उसके बच्चे ने इंजेक्शन लगाया और महिला की मौत हो गई । जानकारी देते हुए ग्राम भेलसी निवासी चन्द्रभान बंसकार ने बताया कि वो दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार सहित रहता है बीते दिन वो ग्यास की पूजा के लिए अपनी पत्नी रेखा बंसकार और तीन बच्चों के साथ ग्राम भेलसी आया था पत्नी रेखा बंसकार को सर्दी जुखाम बुखार की शिकायत हुई तो ग्राम में मौजूद चांदसी डाक्टर को उसकी दुकान पर जाकर दिखाया। चांदसी डाक्टर ने एक पर्ची पर दवा लिखी जिसे उसकी पत्नी रेखा ही मेडीकल से लेकर आई तो चांदसी डाक्टर के कहने पर उसके लड़के भईया ने जैसे ही वो इंजेक्शन लगाया तो रेखा का शरीर अचेत होता गया उसकी सांसे फूलती जा रही थी उसका शरीर काला पड़ता गया और उसकी मौत हो गई । मृतक रेखा बंसकार के पति चन्द्रभान ने आगे बताया कि चांदसी डाक्टर ही उसकी मृतक पत्नी रेखा बंसकार को स्वयं अपनी कार नम्बर MP36C5587 से जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ लाया जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुबह मेडीकल उपरांत बल्देवगढ पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृत महिला रेखा बंसकार को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि पूर्व मे इसी चांदसी डाक्टर ने राजकुमार अहिरवार को इंजेक्शन लगाया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें झोलाछाप डाक्टरों के द्रारा आम नागरिकों की जान लेने का यह पहला मामला नही है आये दिन ये झोलाछाप डाक्टर किसी न किसी की जान लेते रहते है और स्वास्थ्य प्रशासन मूक बनकर तमाशबीन बना रहता है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आम नागरिकों को खासकर गरीब, वेवस, लाचार लोंगो को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है पर टीकमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही और मौन स्वीकृति के चलते झोलाछाप डाक्टर हर गांव में पैर जमाये हुए है जो नोट तो बसूल करते ही है बल्कि आम जिंदगियों के साथ खिलवाड़ भी करते हैं।@-एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़