मलिक का सरल और सहज स्वभाव ही उनकी लोकप्रियता, बनेंगे चैयरमैन..?

in #mp2 years ago

20220806_201024.jpgटीकमगढ़। गरीबों के लिए हमदर्दी रखना, उनके विकास में सहभागी बनना, बेबस, लाचार एवं दु:खी पीड़ितों के दु:ख में शामिल होना ही चैयरमैन पद के प्रबल दाबेदार अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक को दूसरों से अलग करती है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 8 जनवरी 1966 में जन्में अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने बचपन से ही संघर्ष को लक्ष्य माना है। पिता स्व. अब्दुल सत्तार से विरासत में व्यापार मिला, बदौलत इसकी बिल्डिंग मटेरियल सप्प्लाई का काम दिन प्रतिदिन बढ़ता ही गया। अपने मधुर व्यवहार और कुशल व्यापारिक दक्षता से अपनी बेहतर छबि बनाने वाले अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक का विवाह ललितपुर निवासी किश्वर खान से हुआ जिनकी तीन सन्तानें है आदिल खान, मोनेश खान एवं हुमेरा खान । हरदिल अजीज अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक का मानना है कि शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुलता है इसलिए इन्होंने अपने बच्चों को स्वाइथराम इण्टरनेशनल स्कूल से शिक्षा गृहण कराई एवं टीकमगढ़ में गुरूकुल शिक्षा महाविद्यालय बीएड काॅलेज की स्थापना की । कालेज में लोगों को बेहतर शिक्षा मिले, इसकी समय - समय पर माॅनिटरिंग भी करते रहते है । सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति सहित युवाओं के प्रेरणास्रोत बने अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक नगरीय निकाय चुनाव 2022 में वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते साथ ही शहर के अन्य वार्डो में अच्छी पकड़ होने से कांग्रेस की ऐसी लहर चली कि 28 वर्षो के बाद नगर पालिका में कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है। शहर के सुधीर बजाज, बब्लू जैन, अज्जू भामड़ी, रामशंकर नायक, नरेन्द्र साहू, मनोज मिश्रा, श्रीकांत राय, मीनाक्षी दुबे, महेश उपाध्याय, मोहनलाल अहिरवार, मोनू यादव, शाहिद खान, इंजी.सलाबत उल्ला, आजाद खान, सहित अन्य लोगों ने अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक को सर्वमान्य, बिना भेदभाव, मिलनसार और गरीबों की चिंता करने के साथ स्वाभिमानी ,समाजसेवी व्यक्ति बताया है रामशंकर नायक ने तो आज कुण्डेश्वर पहुंचकर हवन पूजन कराया है । बता दे कि कों- आपरेटिव बैंक के चैयरमैन रहे स्व.सतेन्द्र सिंह के मित्र होने की बजह से पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह से पारिवारिक रिश्ते औैर उनके प्रति बफादारी किसी से छिपी नहीं है इसलिए काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता यादवेन्द्र सिंह का कुशल नेतृत्व, कांग्रेस पार्टी की नीतियां एवं पप्पू मलिक की लोकप्रियता से भाजपा ने बहुमत खोया है इसलिए कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पप्पू मलिक प्रबल दावेदार होकर सबसे आगे चल रहे है। बताया गया है कि पार्षद पद पर जीतकर आये छीताबाई, अरविन्द रजक, मधु नायक, रजनी पूनम जयसवाल, नफीसा बानो, जसबंत बाल्मीकि, देवीदयाल अहिरवार, ऊषा सोनी, अनीस अहमद, अल्मीनाज, सुषमा नायक, रामकुमार यादव, राखी यादव और पप्पू मलिक समेत दो निर्दलीय पार्षद मिलकर एक बेहतर नई परिषद लाने जा रहे है यही नव निर्वाचित पार्षदों का मुख्य मकसद है।

Sort:  

लाइक plz

आपका धन्यवाद