नगर के वार्ड दस के रहवासी गंदगी और बदबू के बीच रहने को मजबूर

in #mp2 years ago

20220928_194150.jpg - घरों में जा रहा नालियों का बदबूदार पानी,हालात बद्तर
टीकमगढ़ : एक ओर सरकार स्वच्छता मिशन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद सरकार की योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है। इसका उदाहरण नगर के वार्ड दस मोटे का मोहल्ला में दिखाई दे रहा है। इस मोहल्ले में फैली गंदगी के साम्राज्य व महीनों से जमा नाली के गंदे पानी से मोहल्लावासियों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। नाले के गंदे पानी से उठ रही बदबू का आलम यह है कि लोग अपने घरों में भी चैन से नहीं रह पाते। मोहल्ले के लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। नगर प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत कर चुके है मोहल्लावासियों का कहना है कि जब एक मोहल्ले का यह हाल है तो पूरे शहर का आलम क्या होगा ? फोटो मे जो गली आप देख रहे है ये वार्ड 10 की है इसमे ड्राईवर इशाक अली ,गुलाब खान , सलीम खान,मुल्ला रिजवान भाई,इरफान खान , हल्के खान , कनीजा बेगम सगीर,फैयाज खान ,बसीम खान ,सिद्दीक खान , सहीद खान ,सब्बू खान , शरीफ खान के मकान के साथ- साथ स्वयं वार्ड 10 के पार्षद का मकान है गली के रहवासियों के मुताबिक ये लोग गंदगी और बदबू के बीच अपना जीवन गुजर बसर कर रहे है बताया गया है पार्षद को फुरसत नही है और चैयरमैन सीएमओ के न बैठने का राग अलाप रहे है और बेचारी जनता राजनीति के चक्कर में पिस रही है ऐसे कलेक्टर साहब को जनहित में संज्ञान लेना चाहिए ।
@- एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़