अफसर के साथ ,जवाब तो देना होगा..?

in #mp2 years ago

IMG_-98bhff.jpg
कहते है बिल्ली की आंखे बंद कर लेने से अंधेरा नहीं हो जाता । ये पंक्तियां खनिज विभाग पर चरितार्थ हो रहीं हैं बताया गया है कि टीकमगढ़ जिले की रेत खदानों के ठेकेदार रेत तो निकाल रहे थे पर राॅयल्टी जमा नहीं कर रहे थे इसलिए टीकमगढ़ जिले की खदानों के समूह ठेका म.प्र. सरकार और स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निरस्त कर दिये गये। बता दे कि शासकीय गौचर, बंजर, निजी, खेत खलिहान, नहर ,जलाशय, वन भूमि से अवैध रूप से रेत तैयार कर बिना ईटीपी, बिना अनुज्ञप्ति के व्यवसायिक प्रायोजन हेतु रेत खनिज का भण्डारण परिवहन एवं विक्रय किया जा रहा है जो सीधे तौर पर म.प्र. रेत (खनन, परिवहन, भण्डारण एवं व्यापार) नियम 2019 का के पैरा 12 का उल्लंघन है रेत माफिया बेखौफ होकर बिना नम्बर के डम्फर, 407, टैक्टर ट्राॅली वाहनों से लाचार प्रशासन को धता बताकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है जिससे राज्य शासन को लाखों रूपये की राजस्व हानि हो रही है और प्रशासन खासकर खनिज अधिकारी खामोश है बड़ी कार्यवाही नही करते क्यों...?