आखिरकार सीएमओ को जाना ही पड़ा..एसडीएम को चार्ज

in #mp2 years ago

20221027_221757.jpgटीकमगढ़ । नगरपालिका में लंबे समय से राजनैतिकि विवाद चल रहे थे केन्द्रीय मंत्री व सांसद वीरेन्द्र कुमार , विधायक राकेश गिरी,चैयरमैन अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक , पूर्व विधायक के.के. श्रीवास्तव के बाद के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पत्र लिखकर सीएमओ रीता कैलासिया को हटाने की बात कही थी एक सबाल के जबाव में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएमओ को हटाने की बात कही है पर आज जैसे ही टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने पत्र जारी कर रीता कैलासिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद टीकमगढ को जिला कार्यालय में पदस्थ करने का आदेश जारी कर सम्पूर्ण विवाद पर विराम लग गया ।जारी आदेश के मुताबिक़ सीएमओ रीता कैलासिया स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह बार-बार स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक दिवस का आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर मुख्यालय से बाहर चली जाती है तथा बिना किसी सूचना के कई-कई दिनों तक अपने कार्य से अनुपस्थित रहती है जिससे नगर पालिका के समस्त कार्य जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम हेल्प लाइन, स्वच्छता सर्वेक्षण में निकाय के साथ-साथ जिले की ग्रेडिंग पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में नहीं हो पा रहा है।
नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के सुचारू कियान्वयन हेतु रीता कैलासिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ को अन्य आदेश पर्यन्त जिला कार्यालय टीकमगढ़ में संलग्न किया जाकर सीपी पटेल. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टीकमगढ़ को अपने कार्य के साथ-साथ अन्य आदेश पर्यन्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के कार्य संपादन हेतु अधिकृत किया जाता है।म.प्र. शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के परिपत्र क. एफ 4-82/2009/18-1 भोपाल, दिनांक 23.05.2009 की कंडिका (5) मे की गई व्यवस्था अनुसार सीपी पटेल को कर्मचारियों के वेतन देय स्वत्वों व विद्युत देयक जैसे महत्वपूर्ण देयकों हेतु वित्तीय शक्तियां प्रदान की जाती है। शासन से अनुमोदन उपरांत पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समस्त वित्तीय अधिकारों का उपयोग कर सकेगें। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी सीएमओ को हटाकर लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर के प्रति आभार जताया है और अंत में- "गर" हम गलत, तो सही आप भी नही, गये हम सीट से ,, तो जीते आप भी नही। @- एम.ए. खान अफसर टीकमगढ़