पीयूष को बचाने इसरार ने अपनी जान देकर भाईचारे का दिया पैगाम

in #mp2 years ago (edited)

20220912_153534.jpgटीकमगढ़। हिन्दू और मुसलमानों के बीच कैसे नफरतें पैदा की जाये इसके लिए कट्टरपंथी विचारधारा के लोग लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर तमाम हथकण्डे अपनाते रहे है।
ऐसे लोगों के मंसूबों पर पानी फेरने वाली खबर मुख्यालय से महज 45 किलोमीटर दूर उ.प्र. के ललितपुर से आई है। कहते है सच्चे रिश्ते हिन्दु और मुसलमान के बीच जाति, धर्म, सम्प्रदाय नहीं देखता, वक्त आने पर मौत को भी गले लगा लेता है। मामला ललितपुर के गणेश विसर्जन के दौरान का है बताया गया है कि गणेश विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूब रहे अपने दोस्त पीयूष को बचाने की खातिर अपनी जान की परवाह किये बगैर इसरार खान तालाब में कुद पड़ा उसे तैरना नहीं आता था उसने मदद की गुहार भी लगाई पर बचाने कोई नहीं आया, अंततः दोनों पानी में डूब गये जब दोनों के शव तालाब से बाहर निकाले गये तब भी वो एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आखें नम हो उठी । अंत में सिर्फ इतना ही कहना है- धर्म पे लड़ाने वालों को हैरान कर गया , जान देकर भी भाईचारे का पैगाम दे गया। यही हमारी पहचान है यही हमारी संस्कृति है और यही हमारा भारत है जहां अलग -अलग जाति ,वर्ग ,संम्प्रदाय के व्यक्ति होने के वावजूद भी हम सब अखलाक, मुहब्बत और भाईचारे के साथ एक साथ रहते है।@-एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़

Sort:  

Sir please like my post ✨