अफसर के साथ..जवाब तो देना होगा ..?

in #mp2 years ago (edited)

20220612_144001.jpg टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड की द्वार प्रदाय योजना परिवहन कार्य निविदा वर्ष 2021-23 की निविदा शर्त क्रमांक 21.9 के मुताबिक निविदाकर्ता अनुबंध अवधि की समाप्ति की तिथि तक परिवहनकर्ता द्रारा जो भारी माल ट्रक / ट्रकों को अनुबंधित किया गया है उन्हें अन्य किसी कार्य में नही लगायेंगे एवं निविदा शर्त क्रमांक 21.5 के अनुसार द्वार प्रदाय योजना में परिवहन कार्य में सल॔ग्न स्वयं के वाहनों का उपयोग किसी अन्य कार्य में नही किया जा सकता। तो क्यों ग्राम धर्मपुरा स्थित क्रिस्टल वेयर हाऊस एवं धर्मकांटा पर निविदाकार राजेन्द्र ट्रेडर्स प्रो. राजेन्द्र कुमार असाटी बल्देवगढ के वाहन क्रमांक MP09HG1566 (मालिक प्रशांत भट्ट अनुबंधित वाहन ) ,MP09HF8866
( मालिक प्रशांत भट्ट अनुबंधित वाहन ) ,MP07HB1923
( मालिक मजीद खान अनुबंधित वाहन) के द्रारा प्राईवेट अन्य परिवहन कार्य किया गया । मौके पर मौजूद एसडीएम सीपी पटेल को क्यों नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक राजेन्द्र सोनी ने निविदाकार की पैरवी कर निविदाकार की फर्जी स्वयं के वाहन की सूची दस्तावेज दिखाकर गुमराह किया गया और मौके पर ही मामले मे क्लीन चिट दे दी। जबकि खाद्य सामग्री का फिलहाल समितियों द्रारा उठाव चल रहा है तो ऐसे में कोई भी वाहन अन्य कार्य नही कर सकता है ? इसी को आधार बनाकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अपनी जांच मे पंचनामा बनाकर ट्रकों को सील कर रखने को कहा । बताया गया है मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के टेण्टर में 14 वाहन फीड है लेकिन कई वाहनों ने आज तक खाद्य सामग्री का उठाव नही किया है जो नागरिक आपूर्ति निगम के डिलेवरी चालान की जांच से स्पष्ट हो सकता है। ये पूरा मामला कागजी दांव पेंच में है जो प्रश्नांकित है ? क्या इस मामले में निविदा शर्तों का उल्लंघन हुआ है,अगर हाॅ तो ट्रको को क्यों छोड़ा गया एवं टेंडर निरस्त की कार्यवाही कब ..?

Sort:  

Good job

धन्यवाद श्रीमान

शानदार अफसर भाई