सब-लेफ्टिनेंट निशांत ने टीकमगढ़ जिले को दिलायी राष्ट्रीय पहचान

in #mp2 years ago
  • एकीकृत नौसेना अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सब-लेफ्टिनेंट टेक्निकल कोर्स मेरिट के समग्र क्रम में मिला प्रथम स्थान
    • एडमिरल राम दास कटारी ट्रॉफी तथा चीफ ऑफ नेवल से गोल्ड मेडल से हुए सम्मानित
      20221007_095725.jpgटीकमगढ़ । भारतीय नौ सैना में पदस्थ सब-लेफ्टिनेंट निशांत विश्वकर्मा ने एक बार फिर टीकमगढ़ जिले के नाम को रोशन कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है उन्होंने 99 वें एकीकृत नौ सेना अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सब-लेफ्टिनेंट टेक्निकल प्रशिक्षण को पूरा कर मैरिट के समग्र क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शहर के सुभाष पुरम काॅलोनी निवासी सब-लेफ्टिनेंट निशांत विश्वकर्मा को इस उपलब्धि पर एडमिरल राम दास कटारी ट्रॉफी तथा चीफ ऑफ नेवल स्टाफ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है सब-लेफ्टिनेंट निशांत विश्वकर्मा की इस उपलब्धि पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार खरे ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, परिवारजनों, रिश्तेदारों, गुरूजनों सहित टीकमगढ़ वासियों ने भी उन्हें बधाईयाँ दी है। सब-लेफ्टिनेंट निशांत विश्वकर्मा ने इस उपलब्धि को हासिल कर टीकमगढ़ जिले का ही नही बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है बता दे पूर्व में भी निशांत विश्वकर्मा को एनडीए प्रशिक्षण के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रपति ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया था। निशांत विश्वकर्मा पशुपालन विभाग टीकमगढ़ में पदस्थ उप संचालक डीके विश्वकर्मा के सुपुत्र हैं। ज्ञातव्‍य है कि सीईएलएबीएस (CELABS) द्वारा समन्वित 39 सप्ताह का सब-लेफ्टिनेंट टेक्निकल कोर्स कोच्चि जामनगर, लोनावाला और मुंबई में स्थित 14 पेशेवर स्कूलों में आयोजित किया गया। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के अलावा, प्रशिक्षु अधिकारियों को बाहरी अभ्यास, जल कौशल प्रशिक्षण, खेल और विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक सीखने के माहौल से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है 102 अधिकारी प्रशिक्षुओं का गरिमा पूर्ण पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। परेड की समीक्षा रियर एडमिरल जे.सिंह, सीओएस, एसएनसी द्वारा की गई जिन्होंने मेधावी अधिकारियों को पदक, ट्राफियां और पुस्तक पुरस्कार से सम्मानित किया है।
      @-एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़