साइबर सेल ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया जागरूक

in #mp2 years ago

20221007_191238.jpgटीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार खरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में कस्बा जतारा में साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया। राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में साइबर सेल टीकमगढ़ टीम प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार,उपनिरीक्षक मयंक नगायच ,प्रधान आरक्षक रहमान खान एवं थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी,उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने तहसील कार्यालय के कर्मचारियों,शासकीय महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं,शिक्षकों एवं कस्बा बाजार में आमजन को पंपलेट आदि वितरित कर "साइबर अपराध क्या है तथा इनसे बचने के उपायों" के बारे में जागरूक किया। कम्प्यूटर विज्ञानी जेवियर गीज के अनुसार- साइबर अपराध कम्प्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से होने वाला अपराध है जिसके अन्तर्गत जालसाजी, अनाधिकृत प्रवेश, चाइल्ड पोनोग्राफी और साइबर स्टाकिंग शामिल है। - @ एम.ए.खानअफसर टीकमगढ़