शहीद दिवस पर 48 घंटे का हुआ अखण्ड पाठ, छबील (शीतल पेय जल) का वितरण का हुआ आयोजन

in #mp2 years ago

टीकमगढ़ में सिखIMG-20220603-WA0048.jpg समाज के 5वे गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में 48 घंटे का अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया साथ ही स्टेट बैंक के पास प्रसाद रूपी छबील (शीतल पेय जल) शर्वत का वितरण कर राहगीरों को पिलाया गया। मानस मंच के पीछे स्थित गुरूद्वारा में ज्ञानी रणजीत सिंह राणा व साथी सुजीत कौर, जसविन्दर सिंह राणा और सतविन्दर सिंह आदि ने 48 घंटे का अखण्ड पाठ किया, कीर्तन का आयोजन भी किया गया।
इस संबंध मे ज्ञानी श्री राणा ने बताया कि सिखो के 5वे गुरू अर्जुन देव जी 1606 ईसवीं में लाहौर में सिख समाज की रक्षातार्थ शहीद हुए थे, जो इस परम्परा के रूप में परिचायक है। उन्होने आगे बताया कि गुरू अर्जुन देव जी ने समाज को हमेषा सच्चाई और ईमानदारी का रास्ता दिखाया है, जिसे समाज का हर वर्ग आज उसका अनुसरण कर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर समाज के प्रधान दलजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह सग्गू, इन्दरपालसिंह, कमलदीप सिंह, महेन्द्र पाल सिंह बत्रा, बलजीत सिंह, हरदीप सिंह, सतविन्दर सिंह, हरचरण जरिया, हरप्रीत सिंह, इस दौरान समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻