यश स्टारर 'केजीएफ 2' की सक्सेस ने बढ़ाया 'सालार' के मेकर्स पर प्रेशर, जानें जवाब

in #movie2 years ago

Wortheum news,jitendra p yadav

रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया है। एक ओर जहां फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया तो वहीं फिल्म का हिंदी वर्जन 400 करोड़ क्लब में शामिल हुआ। यहीं नहीं, केजीएफ 2 पहली कन्नड़ फिल्म है जिसकी स्क्रीनिंग साउथ कोरिया सहित कुछ अन्य देशों में हुई है। फिल्म की सक्सेस से प्रोडक्शन हाउस होम्बेल प्रोडक्शन्स (Hombale Productions) काफी खुश और प्राउड फील कर रहे हैं। होम्बेल प्रोडक्शन्स का मानना है कि केजीएफ 2 की सक्सेस के साथ ही उन पर आने वाली फिल्मों की जिम्मेदारियां और बढ़ गई है, जिन में प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) भी शामिल है।

शुरू से ही बड़े लेवल पर बनाना चाहते थे केजीएफ 2
होम्बेल प्रोडक्शन्स पार्टनर विजय किरंगडूर (Homebale Productions partner Vijay Kiragandur) ने हाल ही में प्रोडक्शन हाउस और फिल्मों को लेकर बात की। इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान विजय ने कहा, 'हमें फिल्म पर बहुत गर्व है, हम कहीं न कहीं सोच रहे थे कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन ये नंबर्स तो हमने भी नहीं सोचे थे। ये हमारी उम्मीदों से बढ़कर है।' केजीएफ 2 के बारे में विजय ने आगे कहा, 'हम शुरू से ही इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाना चाहते थे, जब हम ने यश के बर्थडे पर 2021 में टीजर रिलीज किया था तो हम इम्प्रेशन देना चाहते थे कि वो वो फिल्म से क्या उम्मीद रख सकते हैं। फिल्म का टीजर हाइएस्ट व्यूज वीडियो में शामिल है। इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की हमने कोशिश की, जो कामयाब हुई।'

खुद से है अच्छी क्वालिटी की उम्मीद

विजय से जब पूछा गया कि क्या इस सक्सेस से वो प्रेशर फील करते हैं, तो उन्होंने कहा, 'बेशक हां, हम ने इसको बार को काफी ऊंचा कर दिया है, ऐसे में अच्छी क्वालिटी की उम्मीद हमें भी खुद से रहती है।'केजीएफ के प्रीक्वल और स्पिन ऑफ पर विजय ने कहा, 'हम प्रीक्वल करेंगे या फिर स्पिन ऑफ लेकिन ये सब कुछ तय करता है निर्देशक और यश के टाइम पर.... अभी दोनों की दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हम इस बारे में तब ही आगे बढ़ेंगे जब दोनों फ्री होंगे और फिल्म का अगला पार्ट जरूर आएगा।'

Sort:  

Kgf 2 succes movie

Yes

Yash best actor