आरा-बलिया रेल मार्ग के सर्वे का विरोध ,रद्द करने की मांग

in #movement2 years ago (edited)

images (10).jpegनये सिरे से सर्वे कराये जाने की मांग को लेकर आंदोलन होगा

आरा/बड़हरा। हि.टी.

आरा-बलिया नया रेल मार्ग का सर्वे कार्य पूरा होने के बाद भोजपुर के लोग पक्ष-विपक्ष में बंटने लगे हैं। इसे लेकर जहां एक ओर शाहपुर इलाके में खुशी है, वहीं दूसरी ओर बड़हरा प्रखंड के लोगों में मायूसी है। बड़हरा के सरैया बाजार स्थित भिखम दास मठिया के प्रांगण में रविवार को के विरोध में बैठक की गई। इसमें बड़हरा के जुटे बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों ने कहा कि इस सर्वे से पहले सार सिवान, महुली घाट होते हुए रेल लाइन बिछाने की बात कही गई थी। अचानक रूट परिवर्तन कैसे किया गया? साथ ही वर्तमान सर्वे को रद्द कर नये सिरे से सर्वे कराये जाने की मांग की गई । लोगों ने कहा कि नैनीजोर के आगे गंगा पर पहले से पक्का पुल बना हुआ है, जबकि बड़हरा और जयप्रकाश नगर को रेलवे की ओर से भी उपेक्षित किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 सदस्यों का डेलिगेशन रेलवे के डीआरएम, आरा सांसद राजकुमार सिंह, रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर नये सर्वे कराने की मांग करेगा। साथ ही महुली घाट, खवासपुर, जयप्रकाश नगर होते हुए रेलवे मार्ग के नये सर्वे कराने के लिए जन आंदोलन चलाया जायेगा। साथ ही सभी दल के जनप्रतिनिधियों को एक साथ लेकर आंदोलन को सुदृढ़ और संगठित बनाया जाएगा। अध्यक्षता खवासपुर के पूर्व मुखिया सुग्रीव शाह ने की। बैठक में दयाशंकर सिंह, राम अवतार सिंह, देवानंद उपाध्याय, सिद्धनाथ सिंह उर्फ सिद्धू सिंह, रघुवर मिश्र, मनोरंजन सिंह उर्फ मनोज सिंह, नगेंद्र सिंह, करोड़पति सिंह, रामाकांत सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, अशोक कुशवाहा, धनजी यादव, चंद्रकांत सिंह, राजेश शाह, श्याम सुंदर प्रसाद, गणेश पासवान, अरविंद कुमार सिंह, अंकित सिंह गुड्डू, गोपाल महतो, रामदयाल महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

प्लीज फॉलो करें

Hume kar dijiye