कैम्प लगाकर वितरित की जा रही मच्छरदानी

in #mosquito6 months ago

007.jpg

कैम्प लगाकर वितरित की जा रही मच्छरदानी

मंडला. स्वास्थ विभाग द्वारा उदयपुर सेक्टर में दो दिनी कैप लगाकर कर लोगो को मच्छरदानी का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। मच्छरदानी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार आईडी या राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के हिसाब से प्रति व्यक्ति को 01 मच्छरदानी दी जा रही है।

बीजाडांडी खण्ड चिकत्सा अधिकारी डॉ. केके परधान ने बताया कि गर्मी का सीजन आने वाला है और इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी वितरण कर रहा है। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिये विभाग द्वारा मच्छरदानी हितग्राहियों को दी जा रही है। जिससे मच्छरो से होनी वाली जानलेवा बीमारी मलेरिया एवं डेंगू से बचाव हो सके। बताया गया कि मच्छरदानी वितरण अभी उदयपुर सेक्टर के 4 गाँव उदयपुर, समनापुर, तरवानी और डुंगरिया में नि:शुल्क किया जा रहा है।