यमुनानगर: बेटे ने पिता को दिया वंडरफुल गिफ्ट, चांद पर खरीदकर दी 3 एकड़ जमीन

in #moon2 years ago

हरियाणा के यमुनानगर के एक बेटे ने बड़ा होने के बाद बचपन में सुनी कहानियों को सच कर दिखाया. यहां सरोजिनी कॉलोनी में रहने वाले आयुष लगभग 5 साल पहले जॉब के सिलसिले में कनाडा गए थे. आयुष अपने पिता से वादा करके गए थे कि वह उनके लिए कुछ ऐसा करेंगे, जो उनकी कल्पनाओं से भी परे होगा.चांद पर बहुत सारे गाने और शायरी तो आपने खूब सुने होंगे. हिंदी फिल्मों में भी कोई प्यार में चांद तारे तोड़ लाने का वायदा करता है तो कोई चांद की सैर पर चलने की बात कहता है. यानी चंद्रमा एक उपग्रह होने के अलावा इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इजहार करने में भी चर्चा में रहता है. पांच साल पहले कनाडा गए एक बेटे ने अपने माता-पिता के लिए भी कुछ इसी अंदाज से अपनी भावनाएं प्रकट कीं. कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने मां-पिता के नाम चांद पर तीन एकड़ का प्लॉट खरीदा है. उसने पिता से फोन पर कहा कि आप कहते थे कि कभी चांद पर भी हमारा घर होगा, आज आपका वो सपना साकार हो गया है.
ayush3-sixteen_nine.jpg
कोरियर से आए चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज पाकर अपने बेटे से हजारों मील दूर हरियाणा के यमुनानगर में बैठे मां-पिता फूले नहीं समा रहे हैं. पिता का कहना है कि बेटे ने विदेश जाने से पहले कहा था कि वह उनके लिए कुछ ऐसा करेगा जो कल्पनाओं से भी परे होगा. बेटे ने जो कहा था, आखिर वह करके भी दिखा दिया.

Sort:  

Wow

Please follow me and like my News 🙏💐