दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला, भारत में अब तक कुल 9 केस

in #monkeypox2 years ago

दिल्ली में एक और विदेशी नागरिक में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. राजधानी में इस संक्रमण के अब कुल चार मामले हो गए हैं. ये मरीज़ 31 साल की महिला हैं.

हालाँकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि संक्रमित महिला ने हाल ही में कोई विदेश दौरा किया है या नहीं. इस केस के बाद अब भारत में मंकीपॉक्स के कुल 9 मामले हो गए हैं. ये सारे मामले दिल्ली और केरल में हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार महिला को बुखार और शरीर में घावों जैसे लक्षण के साथ लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का सैंपल बुधवार को पॉज़िटिव मिला है.

इससे पहले मंगलवार को एक 35 वर्षीय विदेशी शख्स में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई थी. इस शख्स की भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी.

संक्रमित शख्स को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, सोमवार को मंकीपॉक्स के एक मरीज़ को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjuvYU1spzotFLgUrvwx7BmYViCUybXJTesVbMA8QnxE86ChuNKKtqaMhSt4NnBvNTBn2iCmUusJFpk8pVGspMv4gAVgnb2N8NgRPRBcqdGNtJX1YmUqCBg.jpeg