मंकीपॉक्स: 70 से अधिक देशों में संक्रमण के 16 हजार मामले, अब तक 5 की मौत

in #monkeypox2 years ago

8357a57f-ffe8-406c-a3a7-cfb314a82c1f.jpg

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने कहा है कि 70 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण के क़रीब 16 हज़ार मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक इससे पांच मौतें हो चुकी हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमर्जेंसी घोषित किया है.

1950 के दशक में मध्य अफ्रीका में पाया गया ये वायरस यूरोप के लिए खतरा बना हुआ है.

ब्रिटेन की बकिंघम यूनिवर्सिटी में मॉलिक्यूलर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर हेलन विमलरत्ना का कहना है, "ये घोषणा डर फैलाने के लिए नहीं है. इसका मतलब है कि संसाधन तैयार किए जाएं और उनका इस्तेमाल वहां हो, जहां उनकी सबसे अधिक ज़रूरत हो. हम इसकी वैक्सीन, जागरूकता अभियान और इस पर शोध की बात कर रहे हैं. मंकीपॉक्स के मामले में हमें और शोध की ज़रूरत है क्योंकि पारंपरिक तौर पर अफ्रीका में जो हमने देखा है ये उससे अलग है."