मंकी पाक्स को लेकर तैयारियां शुरू

in #monkey2 years ago

मंकीपाक्स को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य महकमा

संतकबीर नगर : मंकीपाक्स को लेकर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी सतर्क हो गये हैं। जिला अस्पताल के एमसीएच विंग के द्वितीय तल पर अलग से वार्ड बनाया गया है। जहां पर इस रोग के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी ब्लाक के स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई भी संदिग्ध मरीज मिले तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। बहरहाल 10 बेड सुरक्षित किये गये हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। सीएमओ डा. अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपाक्स से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली है। अभी तक जिले में कोई केस नहीं मिला है। इसके बाद भी सतर्कता बरती जा रही है। यदि किसी व्यक्ति को 21 दिन तक बुखार रहता है तो बिना देर किए स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। मंकीपाक्स जानवरों से मानवों में या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह वायरस कटी फटी त्वचा, सांस या म्यूकस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। नोडल अधिकारी डा.बीपी पांडेय ने बताया कि वार्ड को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 वार्ड ब्वाय, एक फिजिशियन व 10 स्वीपर लगाए गए है। सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं। 10 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है।Screenshot_2022-07-30-05-33-30-78_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2.jpg