मोहनगढ़ में फोलोअप केम्प ग्रामीणों के लिए रहा उपयोगी 45 आवासीय पट्टो का वितरण60 नामांतकरण खोले गए

in #mohangarh2 years ago

मोहनगढ़ भू-अभिलेख निरीक्षक मुख्यालय ग्राम पंचायत मोहनगढ़ में प्रशासन गांवों के संग अभियान फोलोअप केम्प का आयोजन हुआ, जो ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा। शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेश जब्बर सिंह चारण, पंचायत समिति मोहनगढ़ की प्रधान कृष्णा चौधरी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, तहसीलदार महेन्द्र खत्री, तहसीलदार उपनिवेशन भेराराम, सरपंच मोहनगढ़मोहनगढ़ में फोलोअप केम्प ग्रामीणों के लिए रहा उपयोगी,.jpeg रूकमा कंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर प्रभारी चारण ने बताया कि शिविर के दौरान तहसीलदार महेन्द्र खत्री की टीम द्वारा ग्राम हडड्ा में 6 खातेदारों में आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा कर उन्हें अपनी-अपनी असली भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया गया। शिविर में उपनिवेशन विभाग द्वारा उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़-1 व मोहनगढ़-2 में कुल 60 नामांतकरण खोले जाकर आवंटियों को राहत दी गई।

उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान पंचायतीराज विभाग द्वारा 45 लोगों को आवासीय पटट्ों का वितरण किया गया वहीं महानरेगा में 152 जॉब कार्ड सत्यापन किए गए। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 85 परिवारों के शौचालय निर्माण के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए।

शिविर में पानी-बिजली विभाग की समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण किया गया, वहीं चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा रोगियों की जांच कर उनका उपचार किया गया। शिविर में काणोद, हडड्ा, मण्डाउ, ताडाना, बांकलसर, बाहला, शास्त्रीनगर, फूलासर ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी उपस्थित हुए एवं उन्होंने भी अपनी समस्याओं का समाधान करवाया।

Sort:  

very nice work by govt

Ok

Good