कठोर मैदान व कंकड़ पर खेल रहे खिलाड़ी कबडडी के खिलाड़ी हुए चौटिल

in #mohangarh2 years ago

VideoCapture_20220913-072718.jpgमोहनगढ़-राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को आगे लाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। उसके बावजूद आयोजकों की रूचि कम ही देखने को मिल रही। कस्बे के मिनी स्टेडियम में सोमवार से राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस स्टेडियम में कबड्डी के लिए तीन मैदान बनाए गए है। मैदान के कठोर होने के चलते कबड्डी के खिलाड़ी बुरी तरह से चौटिल हो रहे है। मैदान के हार्ड हाेने के साथ साथ उस पर बिखरे कंकड़ भी खिलाडियों को परेशान कर रहे है। कबड्डी के दौरान खिलाडियों की कोहनी, हथेली, पैर, घुटनों आदि पर चौटें लग रही है। खेल मैदान में मौजूद चिकित्सा विभाग की टीम डॉ विजेन्द्र सैनी, एएनएम अनिता कुमारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार द्वारा खिलाडियों के मरहम पट्टी की जा रही है। कबड्डी के हार्ड खेल मैदान को लेकर पूर्व प्रधान मूला राम चौधरी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, सीबीईओ रमेश दत्त सुथार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को दोपहर तक रेत डलवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मैदान में खिलाडियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया।