सड़क पर पानी की तरह बहेगा यातायात द ज्वेल ऑफ जैसलमेर सड़क का दिया नाम

in #mohangarh2 years ago

20220627_104041.jpgमोहनगढ़ क्षेत्र में 96 आरसीसी ग्रेफ की ओर से नहरी क्षेत्र में सड़क का निर्माण करवाया गया है। इससे क्षेत्र में यातायात काफी सुलभ हो गया। मोहनगढ़ से रामगढ़ तक लगभग 61 किमी तक सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया। इसे ज्वेल ऑफ जैसलमेर नाम दिया गया। इस रोड का निर्माण छह साल में पूरा होना था। उसे आधे समय में ही लगभग तीन साल में ही पूरा किया गया। इससे रामगढ़ तक तथा नहरी क्षेत्र में यातायात सुगम हो गया। 96 आरसी ग्रेफ के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मिस्त्रियों व मजदूरों के सहयोग से कार्य शीघ्र पूरा हो पाया।

2019 से शुरू हुआ था कार्य

मोहनगढ़ हडा ब्रिज रोड को डबल लाइन करने व स्तर सुधारीकरण का कार्य 96 आरसीसी ग्रेफ की ओर से जून 2019 में शुरू किया। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी सीपी उपाध्याय ने बताया कि द ज्वेल ऑफ जैसलमेर के नाम से मोहनगढ़ हडा ब्रिज रोड का कार्य ग्रेफ की ओर से जून 2019 में शुरू गया। वर्ष 2000 में आइजीएनपी की ओर से ग्रेफ विभाग को डबल लाइन व स्तर सुधारीकरण के लिए सौंपा था। 0 से 30 किमी तक की सड़क को डबल लाइन करने तथा सुधारीकरण के लिए तीन साल का समय निर्धारित किया गया। वहीं 30-61 किमी तक की सड़क के लिए भी तीन साल का समय निर्धारित किया। 61 किमी तक का निर्माण कार्य 3 साल में ही पूरा किया गया। कमान अधिकारी मेजर प्रवीण मेनन, प्रभारी अधिकारी सीपी उपाध्याय के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता प्रफुल पाण्डे, आशुतोष साहू, बन्ना राम के सुपरविजन में यह कार्य पूरा किया गया। सड़क किनारे जन जागरूकता के बोर्ड लगाए गए हैं।