महंगाई की मार : BJP सांसद ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

in #modi2 years ago

download (1).jpg
महंगाई का एक और बड़ा झटका 18 जुलाई से लोगों का लगने वाला है. दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने घरेलू उपयोग की कई चीजों पर जीएसटी लगाने और कुछ चीजों पर जीएसटी दरों में इजाफा करने का फैसला लिया है. यह फैसला आगामी 18 जुलाई से प्रभाव में आना है, ऐसे में इस दिन से कुछ जरूरी सामान महंगे हो जाएंगे यह लगभग तय हो चुका है. इसको लेकर भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ.
बता दें कि पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘800 आवश्यक और आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ. रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ. स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं. महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!’