केजरीवाल और मोदी के 'हिंदुत्व' में कितने फ़िट बैठते हैं आंबेडकर

in #modi2 years ago

आंबेडकर हिन्दू धर्म की जमकर आलोचना करते थे
1951 में आंबेडकर ने नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया था
1956 में आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपना लिया था
बौद्ध धर्म अपनाने के दौरान उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ ली थी
यही शपथ इसी महीने केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिलवाई तो उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा
कोरोना वायरस
हिन्दी के जाने-माने कवि मुक्तिबोध आपसी बातचीत में अक्सर एक लाइन सवाल की तरह दोहराते रहते थे- पार्टनर तुम्हारी पॉलिटिक्स क्या है?

मुक्तिबोध क्लास पॉलिटिक्स की बात करते थे और उनकी यह लाइन आज भी सवाल के रूप में उछलती रहती है. एक लाइन का यह सवाल भारतीय समाज और राजनीति में आज भी उतना ही प्रासंगिक है.

आम आदमी पार्टी जब बनी, तब अरविंद केजरीवाल को लेकर भी यह सवाल उठता रहा कि उनकी पॉलिटिक्स क्या है?

विज्ञापन

यहाँ तक कि अन्ना हज़ारे के आंदोलन को लेकर भी सवाल उठ रहे थे कि उनकी पॉलिटिक्स क्या है?_127062766_capture.png.webp

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead