इस मॉडल को कपड़े पहनने में आता था आलस्‍य, हर अंग पर है बनवाया टैटू

in #model2 years ago

Kerstin Tristan: 50 साल की क्रेर्स्टिन अपनी टैटू की कला के कारण सोशल मीडिया पर बरस रही और लोग उनके इस फैशन को फॉलो कर रहे हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, केर्स्टिन ट्रिस्टन (Kerstin Tristan) ने अब तक अपने टैटू पर £25,000 (24 लाख रुपये से ज्यादा) खर्च किए हैं, और अब उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले और बाद की तस्वीर अपलोड की है.उन्होंने अपनी 30 साल पुरानी, 8 आठ साल पुरानी और अभी की तीन तस्वीरें एक साथ शेयर की.तस्वीरों में केर्स्टिन के अलग-अलग रूप दिखाई दिये हैं. छह साल पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर @tattoo_butterfly_flower नाम से अकाउंट बनाया था,

इस अकाउंट पर Kerstin Tristan अपनी टैटू वाली तस्वीरें शेयर करती हैं.50 साल की क्रेर्स्टिन अपनी टैटू के कारण सोशल मीडिया पर छा चुकी हैंजर्मनी की रहने वाली ये टैटू मॉडल 5 साल पहले अपने शरीर पर पहला टैटू बनवाया था और आज उनके शरीर के हर हिस्से पर टैटू मौजूद है.खबर के मुताबिक, केर्स्टिन को कपड़े पहनने में आलस आता है, जिसकी वजह से वह कम कपड़े पहनती हैं और बाकी के हिस्सों पर टैटू गुदवा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पैसा और शोहरत कमाती है।Screenshot_2022-05-22-13-35-06-070_com.instagram.android.jpeg

मॉडल ने अपने शरीर में कई और चेंज भी करवाए हैं.
मॉडल ने अपने शरीर में कई और चेंज भी करवाए हैं.वहीं अपनी स्किन में कई जगह पियर्सिंग करवाई है. हद तो यह है कि ‘टैटू प्रेम’ के कारण वह कुछ समय के लिए अंधी हो गईं थीं, जब उन्‍होंने अपनी Eyeball को नीले रंग से रंगवाया था.भारत एक नई सोच से बात करते हुए कहा कि मैं आज जैसी भी दिखती हूं, उससे मैं बेहद पसंद करती हूं.केर्स्टिन ने बताया कि ये सब बदलाव काफी कॉन्‍फिडेंस देता है.केर्स्टिन ने कहा शुरुआत में उनको डर लगता था कि शरीर पर इतने टैटू के कारण उन्‍हें कभी जॉब नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ,

केर्स्टिन को कई माडल के आफर भी मिलते रहते है और साथ ही में कई फोटोशॉइट के ऑफर भी आते रहते है।उन्होंने अपनी फोटोज़ को सोशल मीडिया पर अपलोड करके 2 या 3 साल में 1 करोड़ 32 लाख रुपये तक कमाए है।अब उनका सपना है कि वह साल 2023 में अपने लिए घर खरीद सकें.केर्स्टिन ने अपना पहला टैटू तब करवाया था, जब उनकी उम्र 14 साल की थी. तब वह डिप्रेशन से जूझ रहीं थीं.

आजकल युवाओं की पहली पसंद टैटू डिजाइन है कभी किसी के नाम का टैटू बनवाना तो कभी उस टैटू में कोई डिजाइन बनवाना युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है आमतौर पर एक टैटू को त्वचा के नीचे कलर डालकर शरीर पर उभारा जाता है जो शरीर पर 19 मिटने वाले निशान की तरह बन जाता है शरीर पर बनाए जाने वाला यह खूबसूरत डिजाइन कई तरह से लोगों की खूबसूरती बढ़ाता है खासतौर पर यह आजकल लड़कियों के बीच खासा चलन में है और लड़कियां कभी इसे अपनी गर्दन पर बनवाते हैं तो कभी हाथों की कलाई पर लेकिन कभी आपने सोचा है