Samsung के 1.5 लाख वाले फोन को टक्कर दे रहा Nokia का 4,000 रूपये वाला फोन, जानिए खासियत

in #mobile2 years ago

कुछ फोन्स के डिजाइन ऐसे हैं, जो हमारे साथ टेक्नोलॉजी की शुरुआती दौर में भी थे और आज भी हैं. फोल्डेबल और फ्लिप फोन मार्केट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार ये फोन नहीं बल्कि स्मार्टफोन बनकर आए हैं. इनके फीचर्स, लुक्स और कीमत में काफी ज्यादा अंतर आ गया है. आइए जानते हैं नोकिया और सैमसंग के इन फोन्स में कॉमन किया है.
Desk- फोल्डेबल और फ्लिप फोन मार्केट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार ये फोन नहीं बल्कि स्मार्टफोन बनकर आए हैं. सैमसंग ने अपने फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन चौथी सीरीज लॉन्च कर दी है. मार्केट में इन फोन्स को सेल्स के मामले में कोई कमाल नहीं किया है, लेकिन भविष्य की टेक्नोलॉजी से आपको रू-ब-रू जरूर कराते हैं...
ऐसा ही एक फोन नोकिया ने लॉन्च किया है, जिसका डिजाइन फ्लिप वाला ही है. ये फोन आपको पुराने दिनों की याद दिलाएगा. इस आर्किटल में हम इन दोनों फोन्स को सामान्य तरीके से कंपेयर नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा करना बचकाना लग सकता है.

हम इस टेक्नोलॉजी के सफर पर बात कर रहे हैं. दोनों ही हैंडसेट में हिंज, डुअल स्क्रीन और फ्लिप जैसी कुछ चीजें कॉमन हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स के डिजाइन और कॉन्सेप्ट से जुड़ी कुछ खास बातें.8d7572397c3e19b43d2fac0bef39b15c.webp