लोगो को पुलिस ने गुम मोबाईल बरामद कर सौंपा नैनपुर

in #mobile4 months ago

नैनपुर:- विगत दिनों से लगातार मोबाईल चोरी होने की शिकायते नैनपुर पुलिस को मिल रही थी और मोबाइल मालिकों के द्वारा इसकी रिपोट नैनपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। वास्तव में सीईआईआर पोर्टल में अपने मोबाईल गुमने की शिकायत दर्ज कराने में बाद पुलिस उसमें त्वतरित कार्यवाही करती है। और नैनपुर पुलिस ने ऐसे आठ मोबाईल चोरों के पास से जप्त किए। और विगत दिनो ऐसे गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को सौप कर पुलिस ने अपना फर्ज निभाया जिनने यह सोच लिया था कि अब उनका मोबाईल कहाँ मिलेगा और दूसरे भी ले लिए थे पर आज जब नैनपुर थाने में बुलाकर उन्हें उनके मोबाईल सौंपे गए तो उनकी खुशी का ठिकाना ना था हम ना उम्मीद हो गए थे पर आज नैनपुर पुलिस ने हमारा विश्वास जीत लिया हम कल्पना नहीं कर सकते वास्तव में आज साईबर सैल का कार्य इतना बढ़ गया है पुलिस का यह साईबार सैल आपको अपकी खुशी लौटा सकता है। नैनपुर एसडीओपी मेडम थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा उप निरीक्षक निधि नेमा प्रशांत चौधरी अक्षय भलावी दुर्गेश लिल्हारे एवं साईबर सैल मंडला के अधिकारियों का मोबाईल धारकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
IMG_20240521_152321.jpg