गांधीसागर बाँध के 5 किमी की परिधि में ड्रोन से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतिबंधित

in #mndsaur2 years ago

मंदसौर। जिले की तहसील भानपुरा में स्थित गांधीधीसागर बाँध राष्ट्रीय महत्व का होकर इस बाँध से विद्युत उत्पादन किया जाता है तथा मानव निर्मित एशिया की सबसे बड़ी झील है। वर्तमान में गाँधीसागर बाँध के आस-पास ड्रोन द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है, उक्त गतिविधियों से बाँध की सुरक्षा को खतरा संभावित है। गाँधीसागर बाँध जलाशय की सुरक्षा एवं आमजन के हितों को दृष्टिगत रखने के उदेश्य से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी गरोठ ने गॉधीसागर बाँध की सीमा क्षेत्र अंतर्गत 5 किलोमीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।गांधीसागर बाँध जलाशय की चारो दिशोओ में 5 कि.मी. की परिधि अंतर्गत ड्रोन द्वारा फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी अनुविभागीय दंडाधिकारी गरोठ की पूर्व लिखित अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। बिना लिखित अनुमति के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। समस्त शासकीय विभाग ड्रोन का उपयोग लिखित अनुमति उपरांत ही कर सकेगें। FB_IMG_1661181272217.jpgगाँधीसागर बाँध एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है। आगामी आदेश तक गाँधीसागर बाँध जलाशय सीमा की 5 कि.मी. की परिधि अंतर्गत लागू रहेगा। उक्त आदेश का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।