यातायात नियमों की स्कूल में प्रचार-प्रसार की पालना में कार्यक्रम हुआ आयोजित

in #mmlast year

IMG_20230506_172338.jpg
फालना,पाली
नोबल स्कूल के परिसर में आज फालना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा शिक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों की स्कूल में प्रचार प्रचार की पालना में कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य आरक्षक गणपत सिंह जिला सीएलजी सदस्य अमित मेहता नोबल स्कूल के डायरेक्टर अन्नत नारायण सिंह की उपस्थिति में कार्यकम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य आरक्षक गणपत सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के बारे में आगाह किया उन्होंने कहा कि सड़क पर पैदल चलते समय हमेशा बाय और चलना चाहिए तथा सड़क पार करने के लिए फुटपाथ का इस्तेमाल करना चाहिए , चलते समय कभी भी जल्दबाजी ना करें जल्दबाजी में ट्रैफिक सिग्नल ना तोड़े , यातायात नियमों का सदैव पालन करें कॉन्स्टेबल हन्साराम पटेल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा के बाद वाहन न चलाएं एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल कभी ना करें एवं सड़क सेफ्टी सुरक्षा के पंपलेट भी छात्रों को वितरित किए गए इस अवसर पर थाना परिसर से हन्साराम पटेल , मुकेश कुमार , कृष्ण कुमार जाट ,स्कूल स्टाफ हिम्मत देवड़ा ,महेंद्र सिंह बाबूलाल कुमावत ,विजय कुमावत ,प्रकाश चंद्र ,राजेश पांडे , सरफराज ,फारूक मोहम्मद आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।