राष्ट्रपत्नी विवाद पर अधीर रंजन बोले, बीजेपी मेरी जगह सोनिया गांधी को बना रही है निशाना

in #mla2 years ago

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहने वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है.

अधीर रंजन के इस बयान का बीजेपी नेता जमकर विरोध कर रहे हैं.

इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है कि इस मामले में बीजेपी अब सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाने पर ले रही है.

अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार से माफी की भी मांग की है.

उन्होंने कहा, ''जिस तरह से सत्ता पक्ष ने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ हमला बोला था, उसे माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी मेरे ख़िलाफ़ शिकायत की बजाए सोनिया गांधी पर निशाना साध रही है. ये बीजेपी का दिवालियापन है, जो सदन के अंदर और बाहर सिद्ध हो रहा है.''

अधीर रंजन ने ये भी कहा है कि उन्हें कल (गुरुवार) संसद में अपने ख़िलाफ़ दर्ज शिकायतों पर जवाब देने का मौका नहीं दिया गया और उन्होंने आज इसके लिए मौका मांगा था.

बता दें कि हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

शुक्रवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही कई मुद्दों पर हंगामा शुरू हो गया.

0167b6c5-3655-4972-adca-cd20ea593dad.jpg