विधायक ने स्वास्थ्य मेले का किया शुभारम्भ

in #miyaganj2 years ago

मियागंज। IMG-20220422-WA0019.jpgब्लाक मियाँगंज क्षेत्र के कस्बा मियाँगंज के विवेकानन्द इंटर कालेज में अमृत महोत्सव आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 34 स्टाल लगाये गये। सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने दीप प्रवज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया। इस मौके पर एसीएमओ व चिकित्सा प्रभारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्लाक मियाँगंज के कस्बे में स्थित विवेकानन्द इंटर कालेज में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सीएचसी मियाँगंज के तत्वावधान में चौंतीस स्टाल लगाये गये। मेले में लगभग सात सौ मरीजों ने पंजीकरण कराया। चिकित्सकों ने रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर आवस्यक दवाओं का वितरण किया गया। क्षेत्रीय सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने फीता काटा व दीप प्रवज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया। विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जन-जन तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने के लिये जागरूकता मेले का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को मेले में कोविड परीक्षण, टीकाकरण, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी पोषण जागरुकता के लिए बालविकास परियोजना ने प्रतिभाग किया। सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि 2025 तक टीबी को समूल समाप्त कर दिया जायेगा। इस मौके पर एसीएमओ डाॅक्टर ए के गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डाॅक्टर राजेश कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप मिश्रा, चिकत्साधिकारी डॉक्टर शोएब अली, चिकत्साधिकारी डाॅक्टर मुश्ताक कादिर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस पी सिंह, क्षय रोग विशेषज्ञ रामप्रकाश यादव, आरबीएसके डाॅक्टर विकास कुमार सिंह, डॉक्टर इमरान खान, फार्मासिस्ट चंद्रभान वर्मा, फार्मासिस्ट शिवेन्द्र सिंह, एलटी वीरेंद्र सिंह,व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं चेयरमैन रसूलाबाद नईमुद्दीन अंसारी व ईओ दीपक श्रीवास्तव , हैदराबाद चेयरमैन विष्णु शंकर, ईओ अक्षय कुमार, कुरसठ ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल, सरोज सैनी, सुरेश कनौजिया, दिलीप सिंह, मोहित दीक्षित,वासिफ कमाल,राधेश उर्फ गोविन्दा मौर्य, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।